मायाजाल - A Honey Trap ------ Part- 3



DEAR READERS PLS.  READ , LIKE, SHARE,  AND FOLLOW THE PAGE.......


आगे क्या हुआ समर  ने  हां कहा या न. .... ।  जानने के लिए पढ़ते रहिये। .      


नवीन की बातें सुनकर लीला गुस्से से भर उठी और तेजी से कमरे में चली आयी. उसकी आँखों से गुस्से की चिंगारिया निकल रही थी. कुर्सी पर बैठकर भी उसका गुसा शांत नहीं हुआ. उसने जल्दी से एक गिलास पानी अपने हलक से नीचे उतारा और खिड़की के पास आकर खड़ी  हो गयी. नवीन ने अनजाने में ही सही पर सच ही तो कह दिया था और शायद उसका यही अनजाने में बोला  गया सच लीला के चोर को पकड़ लाया था और आज उसकी आँखों  लाकर खड़ा कर दिया था जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पायी। आखिर कड़वा सच सहन कर पाना आसान कहा है , शायद ही कोई इस दुनिया में हो जो अपनी कडवी हकिकतो को दुसरो से सुन कर पी जाये। लीला ने कस कर अपनी आँखे बंद कर ली और बेबसी से तेज सांसे लेने लगी. अपने को शांत करने के बाद उसने आँखे खोली इस सके र्द रात में भी वो पसीने से भीग रही थी. उसने दूर तक नजर डाली इस घने अँधेरे की सर्द रात में दूर दूर तक कोई नहीं था. अचानक से उसे पुरानी बाते याद आने लगी. 


समर से उसकी मुलाकात उसके collage में हुई थी. उसे देखते ही वो उसे पसंद करने लगी थी. देखने में smart, handsome, jolly nature का समर intelligent भी बहुत था. इतने सारी अच्छाइयाँ एक ही इंसान मिलना थोड़ा मुश्किल ही था. लीला उसे पहले से ही पसंद करती थी पर उसकी इतनी सारी खूबिया जाने के बाद वो उसके और करीब आ गयी.  समर चाहे कितना ही jolly हो पर अपनी studies पर उसका पूरा focus था. समर लीला की भी studies में हेल्प के करता था. मन ही मन वो भी लीला को पसंद करता था. लीला देखने में बहुत ही सुंदर थी. जब वो हस्ती थी तो उसके दांत मोतियों की तरह चमकते थे. तब समर उसे देखता रह जाता था पर वो उसे कभी जाहिर नहीं होने देता था इसीलिए लीला को कभी उसकी feelings के बारे में जान ही नहीं पायी। 

mayajaal, pati patni or vo


वक़्त हवा की तरह उड़ता गया और धीरे धीरे घर में भी लीला की शादी की बातें शुरू हो गयी. रिश्ते आने लगी. लीला disturb रहने लगी. studies पर भी concentrate नहीं कर  पा रही थी. एक दिन collage में studies help करते वक़्त समर ने लीला को खोये खोये पाया।


लीला क्या बात है तुम इतना खोई खोयी क्यों रहती हो -- क्या बात है ? pls. कुछ तो बताओ। -- समर ने serious होते हुए पूछा। 

tu nahi vo , humsufer

लीला ने आज सब clearly बात करने की सोची। जब उसने उसे उसकी तरफ देखा तो समर उसी की तरफ देख रहा था एकदम देखता पाकर वो अचानक भूल ही गयी की उसे क्या बात करनी थी. 


बोलो। i am waiting - अचानक समर ने कहा तो जैसे वो होश में आ गयी. 

मुझे तुमसे कुछ बात करनी है. -- लीला ने बड़े ही संजीदा होकर कहा. समर ने उसकी तरफ पूछने वाले अंदाज में देखा। 

वो.....  वो मेरे घर में अब शादी की बात चल रही है. दो तीन रिश्ते भी ए है. जहा तक उम्मीद है इनमे से कोई न कोई final हो ही जायगा. - लीला ने रुकते रुकते कहा. 

तो। ...... समर ने न समझने वाले अंदाज में कहा. 

समर मै तुमसे ये कहना चाहती हु की। ...... मैं। .... एक second के लिए लीला चुप हो गई. 

की मै ये शादी नहीं करना चाहती।।।।। क्योकि मैं तुमसे प्यार करती हु. ---- आंखे बंद करके लीला ने जल्दी से कह ही दिया । .....  इससे पहले वो बोल न पाए।

उसने आँखे खोली तो समर बहुत ही सीरियस अंदाज में चुपचाप बैठा था. उसे देखकर लग रहा था की उसे कोई shook नहीं लगा है।  जैसे वो जनता था की वो क्या कहने वाली है. 




ye kesa rishtha

.........................TO BE CONTINUED.............


आगे क्या हुआ समर  ने  हां कहा या न. .... ।  जानने के लिए पढ़ते रहिये। .      


DEAR READERS PLS.  READ , LIKE, SHARE,  AND FOLLOW THE PAGE.......