मायाजाल - A Honey Trap ------ Part- 4
आगे क्या हुआ समर ने हां कहा या न. .... । जानने के लिए पढ़ते रहिये। .
DEAR READERS PLS. READ , LIKE, SHARE, AND FOLLOW THE PAGE.......👍
mayajaal, pati patni or vo |
DEAR READERS PLS. READ , LIKE, SHARE, AND FOLLOW THE PAGE......
क्या बात है तुम चुप क्यू हो कुछ बोलते क्यू नहीं। लीला ने उसकी तरफ देखते हुए कहा.
लीला मै तुम्हे पसंद तो बहुत करता हु शायद कही न कही प्यार भी करता हु पर.......
पर क्या। .. लीला ने अचानक ही उसका ऐतराफ़ सुनकर एकदम खुश तो हो गयी पर। ...... समर का पर सुनकर... फिर से मुरझा गयी.
पर लीला मै अभी। ..... अभी शादी नहीं कर सकता जब तक पूरी तरह स्टैंड न हो जाऊ... मैंने बाहर apply किया है और उम्मीद है की मुझे बाहेर बहुत अच्छी जॉब कन्फर्म हो जाएगी। collage खत्म ही है समझो बस उसके बाद मै बाहेर चला जाऊंगा। तुम्हे पता है मेरे पापा अब नहीं है. मै ही सब कुछ हु. इस तरह अचानक से उठ कर मै शादी नहीं कर सकता--- समर ने बुझे हुए अंदाज में कहा.
tu nahi vo , humsufer |
ठीक है तुम शादी नहीं कर सकते but engagement तो कर सकते है. एक साल, दो साल , पांच साल. जब तक कहोगे मै wait करने को तैयार हु. -- लीला ने बड़ी उम्मीद से कहा जैसे की उसे इस समस्या का कोई तोड़ मिल गया हो.
ये सुनकर समर एकदम उठ खड़ा हुआ. sorry लीला ये नहीं हो सकता। कहकर वो लीला को बिना देखे चलता बना.
लीला को एकदम से बड़ा सदमा लगा. वो जानती थी न हो सकती है पर ये नहीं जानती थी की पसंद करने के बाद भी समर इतनी आसानी से उसे ना कहकर चला जायगा। वो उसे दूर जाता हुआ देखती रही जैसे वो उससे नहीं उसकी जिंदगी से दूर जा रहा हो और वो उसे कभी ,अब देख नहीं पाएगी मिल नहीं पाएगी. उसका दिल ऐसे तोड़ क्र जायगा वो ये उसने सपने में भी नहीं सोचा था.
घर आकर भी लीला के पास मम्मी पापा से बात करने को कुछ नहीं था. आज morning में ही उसने सोचा था की समर से बात करके फिर घर में बात करेगी. अबतो वो खली हाँथ थी क्या बात करती। उसका दिल टूट चूका था. कमरे में बैठी कितनी ही देर तक वो रोती रही। माँ खाने के लिए बुलाने आयी पर उसने कह दिया भूख नहीं है. collage में ही कुछ खा लिया था canteen से. अब माँ को क्या बताय उसकी सपनो की दुनिया एक झटके में खत्म हो चुकी थी. देखो अब वो अपने को कैसे समेट पाएगी.
क्योकि अब उसे फैसला लेना था।
ye kesa rishtha |
...................... .....TO BE CONTINUED...................................
आखिर क्या फैसला लिया लीला ने। ..... .... ..... .. जानने के लिए भी pls . पढ़ते रहे। .. मायाजाल
0 टिप्पणियाँ
if u have any doubts pls let me know