हेलो रीडर्स, हेलो दोस्तों मेरी सहेलिओ
मेरा नाम पूजा है। वैसे तो पूरा नाम पूजा गुप्ता है. पर आप सब मुझे पूजा के नाम से ही पुकार सकते है. मई कोई ब्लॉगर नहीं न ही कोई कहानीकार। मैं आप सब की ही तरह एक नार्मल घरेलु housewife हूँ. मै 35 इयर्स की हूँ और इतने बड़े टाइम पीरियड मै तरह तरह की situations को हैंडल करती आ रही हूँ. आप ही तरह हर सुख हर दुःख जिंदगी के हे पहलु को बहुत करीब से देखा है. इन सब सघर्षो के साथ life आगे बढ़ रही है. बस दिमाग में सोच हवा की तरह बहती रहती है पर कई बार मन करता है की इन सघर्षो और सोच को किसी के साथ शेयर करू. पर कई बार ऐसा आप सबके साथ रहते है पर किसी से कुछ कह नहीं पाते खासकर ससुराल में। ........ झगड़ौ का डर जो बना रहता है. 🙂😊😊😊😊😊😊कई सालो से मन में ek बात चल रही है की कोई ऐसा होना चाहिए जो ये सब सुन ले पर किसी से कुछ न कहे। ......... पर ऐसी तो दीवारे भी नहीं होती। कहते है दीवारों के भी कान होते है.
पर जब हिमानी के पापा ने जब ने मुझे डायमंड के इयररिंग्स ला कर दिए तो मै इतनी खुश और इमोशनल हो गयी की मैं सच में अपनी इस ख़ुशी बाटना चाहती थी पर किस से फिर ये सवाल आप ही की तरह मेरे जहन में भी आया और मने इस पर सीरियसली सोचना शुरू किया तब मैंने इंटरनेट की हेल्प ली और एक video देखा जो ब्लॉगर के विषय में था. तब मुझे ये आईडिया आया को न ऐसे दोस्त बनाये जाये जो मुझे न जानते हो और जिन्हे न मै। इस तरह हम खुलकर अपनी सोच और विचारो को सघर्षो को experiences को share कर पाएँगे।।।।।।।।।।।।।।।।।।। 'आपका क्या कहना है इस बारे में.....
सौच एक अन्नत जीवन यात्रा,...... आपको मेरे blog का नाम अजीब लग रहा होगा पर हम पूरी life सोचते ही तो रहते है. कभी ये कभी वो खासकर females का तो आधे से ज्यादा जीवन इसी। ........ souch में निकलता है. तो लो Blog का नाम ही सोच को नहीं। आखिर मै भी तो एक female ही हु.... और मेरी souch की यात्रा भी अनंत है।
so pls. डिअर रीडर्स दोस्तों शुभचंतको कृपया blog join कीजिये और experiences share कीजिये। ..... आप जो भी हो भाई बहन बच्चे। ...... किसी को अपनी identity बताने की जरुरत नहीं बस अपने मन की बात अपना experience watching शेयर कीजिये मेरे साथ..
जरुरी नहीं हम सीटुएशन्स में पड़ कर ही सीखे बल्कि एक दूसरे के experience से भी बहुत कुछ सीख सकते है।...... .
पर मै blogger . com को जरूर thanks कहूँगी जिन्होंने ये platform बनाया। ..... thanku sooooo much ...... i hope यह मै और आप सब मन की बात कर पायंगे...... ;वो भी बिना डरे परेशांन हुए. ..
CLICK- goog_1980075449CLICK
0 टिप्पणियाँ
if u have any doubts pls let me know